Table of Contents
5 Best App Locker For Android In Hindi
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
Hi Friends, एंड्राइड फ़ोन हमारे डिजिटल जीवन का एक हिस्सा है. अतः इसके व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है.
एंड्राइड के कुछ वर्शन में से तो पहले से ही App Locker मौजूद होते हैं, परन्तु अगर ये आपके एंड्राइड में अभी मौजूद नहीं है तो मैं आज आपको इस पोस्ट “5 Best App Locker For Android In Hindi” में उन सभी बेहतरीन App Locker के बारे में जिसका उपयोग करके आप अपने प्राइवेट डाटा को दूसरों से बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को प्राइवेट डाटा को दूसरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ये पोस्ट 5 Best App Locker For Android In Hindi बिलकुल आपके लिए है.
5 Best App Locker For Android In Hindi
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
अपने Android Phone को सुरक्षित रखने के लिए इन 5 Best App Protector में से किसी एक का प्रयोग करें और हो जाएँ बिलकुल सुरक्षित.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
हमने आपके लिए Play Store में से सबसे बेहतरीन App Protector को आपके लिए इस लिस्ट में शामिल किया है.
1. LEO Privacy Guard ( Free, Rated 4.3 )
ये हमारे लिस्ट में सबसे ऊपर इसलिए है क्योंकि मैं इसका उपयोग अपने एंड्राइड के लिए करता हूँ और इसके Features से काफी खुश हूँ.
ये वास्तव में आपके Android Phone के लिए बेहतरीन App Locker है.
ये आपके लिए आपके App, Photos, Videos इत्यादि को लॉक करता है. इतना ही नहीं आप इसका उपयोग अपने खोये हुए मोबाइल को Track करने के लिए भी कर सकते हैं जो Messaging पर काम करता है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
इसके सबसे अच्छे Features में से एक ये है कि अगर आपके द्वारा लॉक किये गए Apps को कोई खोलना चाहता है और वो इसमें दो से अधिक बार गलत पासवर्ड डालता है. तो ये App उसकी फोटो खींचकर सेव कर लेगा.
जिसे आप जब इस App को खोलेंगे तो देख पाएंगे और उस आदमी के बारे में जानकारी ले पायेंगे.
ये App साइज़ में काफी छोटा है जो आपके एंड्राइड फ़ोन के स्पीड पर कोई प्रभाव नहीं डालता है.
2. CM Security AppLock AntiVirus ( Free, Rated 4.7 )
आप इसे All In One Best App Locker कह सकते हैं.
यह App न सिर्फ आपके App को लॉक करने में मदद करता है बल्कि एक Antivirus के रूप में भी काम करता है जिसके कारन आपका मोबाइल फ़ोन Virus से भी सुरक्षित रह पाता है.
अगर आप चाहते हैं कि Best App Locker तथा Best Antivirus App दोनों एक ही App में मिल जाए तो इससे बेहतर आपको कोई आप्शन नहीं मिलेगा.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि ये App Play Store पर सबसे ज्यादा Rated App (4.7) है.
अतः मैं आपको इस App का उपयोग करने का सलाह दूंगा ताकि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दूसरों से सुरक्षित रख सकते तथा इसके साथ साथ इसे Virus से भी बचाए रख सकें.
3. AppLock – FingerPrint ( Free, Rated 4.4 )
ये App भी Best App Locker में से एक है और अपने बेहतरीन गुण के लिए जाना जाता है.
ये App भी साइज़ में काफी छोटा है और बिना Ads के ये आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें में मदद करता है.
इस App के द्वारा आप अपने Apps को लॉक कर सकते हैं जिसमे ढेर सारे आप्शन मौजूद हैं जैसे Fake Lock Screen, Timer Lock, Remote Lock, Screen Lock, Bluetooth Lock इत्यादि.
अगर आप इस App के बेहतरीन Features को महसूस करना चाहते हैं तो इस App को अपने एंड्राइड फ़ोन में एक बार Install करके जरुर करें.
4. Hotspot Shield Privacy App Lock ( Free, Rated 4.4 )
ये App Locker भी अपने बेहतरीन गुण के कारण Best App Locker की लिस्ट में अपना स्थान बनता है.
इसका साइज़ थोडा सा पहले बाले App से ज्यादा है पर अपने बेहतर गुण के लिए ये ठीक ठाक है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
इसमें भी ढेर सारे आप्शन उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रख सकते हैं.
5. AppLock ( Free , Rated 4.3 )
Applock भी आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें का एक बेहतरीन आप्शन है. और ये भी Best App Locker में से एक है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल को बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं और किसी अन्य आदमी से अपने डाटा को बचा सकते हैं.
हालाँकि इस App का साइज़ भी थोडा ज्यादा है परन्तु इसके गुण के अनुसार ये भी ठीक है.
आप इस App को इनस्टॉल करें तथा इसके Features को महसूस करें.
- WhatsApp पर Bold, Italic और Strike Through में कैसे लिखें ?
- WhatsApp Status कैसे Download करें ( in Hindi )
- दुसरे Computer या Mobile में Log In Facebook को Log Out कैसे कर्रें ?
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
24 change me under ki kisi bhi number ki knowledge kaise le apane mobile ya PC se
thank you sir
phone locker ki jaankari dene k liye or m bhi try karunga in applications ko.
or mujhe sabse acchii finger app lgi m bhi karunga abhi se.
sir, Ap ki pic stunning lg rhi hai.. kon se app ya software se edit krto ho aap
Nice information sir 👌. You are a such a great person.
[…] Android के लिए 5 Best App Locker ( Hindi ) […]
bahot hi achhe tarike se aapne bataya,, dhanyawad,,