Hindi Tricks WhatsApp

WhatsApp Status कैसे Download करें ( in Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

How to Download WhatsApp Status in Hindi

Hi Friends, WhatsApp एक ऐसा ऐप बन चुका है, जो हर एक स्मार्टफ़ोन इस्तमाल करने वाले व्यक्ति के फ़ोन में मिलता है। एंड्राइड हो या IPhone यूजर हर कोई अब WhatsApp को अपने फ़ोन का जरूरी अंग मानता है। WhatsApp को सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला चैटिंग ऐप है, क्योंकि इसे इस्तमाल करना काफी आसान है और इसमें कोई भी एड नहीं आती। जिसके चलते 2018 में हुए, सर्वे के अनुसार अकेले भारत मे WhatsApp के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर है।
WhatsApp लागतार नए-नए अपडेट लाता रहता है और अगले साल आये WhatsApp में “Add Status” के फ़ीचर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आज की हमारी पोस्ट WhatsApp के Status से जुड़ी हुई है, जिससे आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा।

मेरा नाम हेमंत कुमावत है और मै “Techmistri.Com” का फाउंडर हूँ,मेरी साइट “Techmistri.Com” पर में Tech ओर गैजेट रिलेटेड जानकरी देता हूँ और ये मेरी पहली गेस्ट पोस्ट भारत के सबसे पॉपुलर हिंदी टेक साइट “Hinditechtricks.Com” पर है।तो,चलिये बढ़ते है अपने टॉपिक की तरफ,जिसमे मै आपको WhatsApp की एक नई ट्रिक बताउगा। इस पोस्ट में आपको “किसी ओर के WhatsApp स्टेटस को कैसे डाउनलोड करें” इस पर Step-By-Step में जानकारी मिलेंगी।

कैसे करें किसी का भी WhatsApp Status डाउनलोड-

जरूरत:-
अगर आप किसी ओर का WhatsApp Status डाउनलोड करना चाहते है,तो आपको सिर्फ दो ऐप की जरूरत है।जो ज्यादातर सबके फ़ोन में होते है।
1: – WhatsApp:- इसके लिए आपके फ़ोन में WhatsApp होना चाहिए,याद रखे आप “GB WhatsApp” का इस्तमाल ना करें।
2: -MX Player – इसका इस्तमाल भी बहुत सारे यूजर करते है। WhatsApp Status डाउनलोड करने के लिए आपके फ़ोन में MX Player होना ही चाहिए, दूसरे प्लेयर में हमारी यह ट्रिक काम नहीं करती।

Step 1: – MX Player डाउनलोड करें-

अगर आपके फ़ोन में पहले से ही MX Player है,तो आप इस स्टेप को छोड़ दे और नीचे के स्टेप फॉलो करें।
अगर आपके फ़ोन में MX Player नहीं है,तो आप नीचे डाउनलोड पर क्लिक करे, Play store से भी डाउनलोड कर सकते है।

Step 2: – अब आप अपने WhatsApp में जाये, ध्यान रखे की आपका “Mobile Data” चालू हो। अब आप अपने WhatsApp में जितने भी स्टेटस है, उन्हें एक बार देख ले। जिससे सारे WhatsApp Status आपके फ़ोन में टेम्परेरी सेव हो जायेगे। अब आपको देखे हुए Status परमानेंट डाउनलोड करने होंगे। इसके लिए “Step 3” फॉलो करें।

Step 3: –

  • अब अपने फ़ोन में MX Player खोले, और ऊपर साइड में तीन बिन्दु पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप “Setting” पर क्लिक करें।सेटिंग में सबसे ऊपर ऑप्शन में आपको “List” लिखा हुआ मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दे।
  • List में आप अब सबसे नीचे जाए और वहां आपको “Show Hidden Files and Folders” लिखा हुआ मिलेगा। आपको इसे ऑन करना है।

अब आपके फ़ोन में WhatsApp के सारे स्टेटस सेव हो गए है।उन्हें देखने के लिए यह लास्ट स्टेप को फॉलो करें।

Last Step: –
अब आप आपना MX Player वापस खोलें। आपको वहां एक नया फोल्डर मिलेगा,जिसका नाम “.Statuses” होगा,जिसमे आपके सारे WhatsApp वीडियो Status सेव होंगे।

अगर आपको यह फोल्डर नहीं दिख रहा,तो आप ऊपर Refresh (🔄) के आइकॉन पर क्लिक करे।  जिससे आपके फ़ोन में भी स्टेटस दिखेंगे।

हमें उम्मीद है,आपको समझ आ गया होगा।कि कैसे किसी का भी WhatsApp वीडियो Status डाउनलोड करें। अगर आपको कुछ भी सवाल हो या कोई स्टेप समझ नहीं आया हो,तो हमसे कमेंट में जरूर पूछे। हम आपके सवाल के जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।
इस तरह की ओर टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु के लिए आप हमारी साइट Techmistri.Com पर एक बार विजिट जरूर करें। धन्यवाद!आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

MUST READ THESE RELATED POSTS………

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

3 Comments

Leave a Comment