Table of Contents
Bihar Income Certificate 2022 Apply Link:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप बिहार आय प्रमाण पत्र (Bihar Income Certificate) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना चाहिए. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में Bihar Income Certificate 2022 Apply Online से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से साझा किया है.
यहाँ पर बिहार आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करना है, (How to Apply for Bihar Income Certificate) आवेदन के लिए किन दस्ताबेजों की जरुरत होगी, बिहार आय प्रमाण पत्र के लाभ (Benefits of Bihar Income Certificate), और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी कवर किया है. आप इस आर्टिकल की मदद से बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के करने के साथ-साथ Bihar Income Certificate Download कर सकते हैं बड़े हीं आसानी से.
Latest News:- RTPC Bihar के अधिकारिक पोर्टल पर Bihar Income Certificate 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. सभी आर्टिकल में निचे बताये गए सरल तरीके के अनुसार डायरेक्ट लिंक से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Income Certificate 2022 Apply Link
दोस्तों, आज के समय में बिहार आय प्रमाण पत्र बनाना बहुत हीं आसान हो गया है. जी हाँ, आप मोबाइल, लैपटॉप कंप्यूटर की मदद से अपने घर बैठे Bihar Income Certificate in Hindi बना सकते हैं, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
आप RTPS Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का लिंक आर्टिकल के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में उपलब्ध है…
Bihar Income Certificate Online Form 2022 – Highlights
Article Name | Bihar Income Certificate 2022 Apply Online |
State | Bihar |
Authority | Service Plus Bihar RTPS |
Certificate Name | Income Certificate |
Apply Mode | Online |
Year | 2022 |
Category | Sarkari News |
Official Portal | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Bihar Income Certificate Kya Hota Hai?
यदि आप जानना चाहते हैं की बिहार आय प्रमाण पत्र क्या होता है? तो बता दें आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्ताबेज है जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आय के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है.
इसके आलावा, आय प्रमाण पत्र लोगों के लिए एक आवश्यक दस्ताबेज भी है, क्यूंकि इसका इस्तेमाल बिभिन्न सरकारी व निजी कामों जैसे सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने और अन्य कार्यों में आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
आमतौर पर, आय प्रमाण पत्र एक मुख्य दस्ताबेज के रूप में कार्य करता है, इसलिए राज्य के सभी नागरिकों को अपना Bihar Income Certificate जरुर बनवाना चाहिए.
Bihar Income Certificate का लाभ
बिहार आय प्रमाण पत्र के निम्नलिखित लाभ है:-
- स्कॉलरशिप आवेदन के लिए.
- सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए.
- स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन के लिए.
- और अन्य सरकारी व निजी कामों में आय प्रमाण की जरुरत पड़ती है.
Bihar Income Certificate बनाने हेतु जरुर डॉक्यूमेंट
- Ration Card
- Residential Certificate
- Income Statement
- Passport Size Photo
- Identity Proof – Aadhar Card, Voter ID Card, Passport etc.
How to Apply Online for Bihar Income Certificate?
यदि आप Bihar Income Certificate 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- स्टेप १. सबसे पहले RTPS Bihar के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
- स्टेप २. वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा वहां से “सामान्य प्रशासन विभाग” के विकल्प पर क्लिक करना है और “आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन” पर क्लिक करके अंचल, अनुमंडल, जिला स्तर किसी एक का चयन करना है.
- स्टेप ३. क्लिक करते हीं आय प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- स्टेप ४. इस Bihar Income Certificate Form को सफलतापूर्वक भरें.
- स्टेप ५. फॉर्म भरकर अपनी एक फोटोग्राफ स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- स्टेप ६. और भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक बार चेक कर लें की आपने सभी जानकारी सही-सही भरा है या नहीं.
- स्टेप ७. इसके बाद Process बटन पर क्लिक कर दें, आपका बिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.
- स्टेप ८. अपने भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें आगे के उपयोग के लिए.
How to Download Bihar Income Certificate?
यदि आपने पहले हीं आवेदन कर दिया है अब Bihar Income Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं तो स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले RTPS Bihar के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
- होम पेज से “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इसमें Application Ref. Number, Applicant Name दर्ज करें.
- इसके बाद Download Certificate बटन पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार से इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
Important Links
Bihar Income Certificate Apply Online | यहाँ क्लिक करें |
Download Income Certificate | यहाँ क्लिक करें |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Conclusion:-
तो राज्य के नागरिक इस तरह से Service Plus Bihar RTPS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar Income Certificate 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का लिंक ऊपर बॉक्स में उपलब्ध कराया गया है.
लेकिन अगर आपके पास Bihar Income Certificate Apply Online से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.