Android App

हिंदी गाने डाउनलोड करने के लिए 5 बेहतरीन Free Android Apps

Written by Writer Team

Table of Contents

Hindi Gane Download Free

Hindi Songs Ke Liye 5 Behatrin Apps Hindi Me
Hi Friends, यदि आप ऑनलाइन फ्री में गाने सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन है कि आप इन 5 बेहतरीन एंड्राइड एप्प में से किसी को भी डाउनलोड कर लें और इसका आनंद ऑनलाइन उठायें. ये पोस्ट आप सभी के लिए जो हिंदी गाने डाउनलोड करना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण है तो ये पोस्ट आप सभी  अंत तक जरुर पढ़ें.

आजकल सभी अपने फ्री टाइम में गाने सुनना पसंद करते हैं और आपके मूड के अनुसार सभी गाने डाउनलोड करना संभव नहीं है. ऐसे में आप उपयोग कर सकते कुछ Free Music App का जो आपको अपने मूड के अनुसार कोई भी गाना सुनने की आजादी देते हैं.

hindi gane download गूगल प्ले स्टोर में ढेरों एप्स हैं। जिनमें से म्यूजिक एप्स की संख्या भी काफी अधिक है, जो कि आपको अपने पसंद के व लेटेस्ट म्यूजिक का आनंद दिलाती हैं.
मैं इस पोस्ट में लिस्ट करूँगा 5 बेहतरीन Free Music App को ताकि आप चुन सकें अपने लिए बेस्ट एप्प.

5 Best Free Android Apps For hindi gane download

  1. Jio Music : hindi gane download जी हाँ, जिओ जबसे लांच हुआ है तव से ये इंडिया में धमाल मचा रहा है और ऐसे में ये अपने प्लान के साथ कुछ बेहतरीन एप्प जैसे Jio Cinema, Jio Tv, Jio Music इत्यादि जिसकी पूरी लिस्ट आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं, दे रही है.

यहाँ पर हम बात करेंगे इसके एप्प जिओ म्यूजिक के बारे में क्योंकि आप इसे डाउनलोड करके फ्री म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं.
ये एप्प सभी जिओ यूजर के लिए बिलकुल फ्री है और इसमें आप फ्री में गाने को डाउनलोड भी कर सकते हैं. यानि कि यदि आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है तव भी आप इस एप्प के जरिये गाने सुन सकते हैं फ्री में.
तो इस तरह डाउनलोड करें फ्री म्यूजिक एप्प जिओ म्यूजिक को और आनंद उठायें इसका कहीं भी और कभी भी.

Download Jio Music

  1. Gaana : hindi gane download ये एप्प भी ऑनलाइन या ऑफलाइन गाना सुनने के लिए काफी प्रसिद्ध है और इस एप्प में ढेर सारे गाने हैं जिसका आनंद आप कहीं भी उठा सकते हैं.

वैसे तो इसके सभी गाने आप फ्री में सुन सकते हैं लेकिन इसके फ्री वर्शन में आपको विज्ञापन दिखाए जायेंगे तथा आप किसी भी गाने को ऑफलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं और इसके गाने को ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Gaana+ ले सकते हैं और इसके बाद आप काफी आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि Gaana+ लेने के लिए आपको प्रति महीने के हिसाब से इसे Pay करना होगा.
लेकिन आपके लिए एक महीने का फ़्री Gaana+ लेकर हम हाजिर हैं.
इसके लिए आपको निचे के लिंक पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड करना होगा और इस प्रकार आपको पुरे के महीने के लिए फ्री Gaana+ दिया जायेगा.

Free Ganna+

  1. Amazon Music : hindi gane download अमेज़न ने अपने प्राइम सुविधा में अब अमेज़न म्यूजिक को ऐड कर दिया जो कि काफी बेहतरीन है. तो यदि आप अमेज़न प्राइम ग्राहक हैं तो ये आप आपके लिए काफी बेहतरीन होगा क्योंकि इसमें गाने के साथ साथ कुछ बेहतरीन स्टेशन के आप्शन हैं जो आपको काफी पसंद आएगा.

आप इसमें गाने को ऑनलाइन सुन सकते हैं और इसके साथ ही आप गाने को डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसके बाद आप इसे ऑफलाइन भी सुन सकते हैं.

Download Amazon Music

  1. Saavn : hindi gane download म्यूजिक के लिए एक और बेहतरीन एप्प है सावन. आप इसके द्वारा भी गाने को ऑनलाइन कही भी और कभी भी अपनी इच्छानुसार सुन सकते हैं.

वैसे तो इसके सभी गाने आप फ्री में सुन सकते हैं लेकिन इसके फ्री वर्शन में आपको विज्ञापन दिखाए जायेंगे तथा आप किसी भी गाने को ऑफलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं और इसके गाने को ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसका प्रीमियम वर्शन ले सकते हैं और इसके बाद आप काफी आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.

Download Saavn Music & Radio

  1. Google Play Music : hindi gane download ये एप्प भी ऑनलाइन गाना सुनने के लिए काफी बेहतरीन एप्प है जिसे आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी खास बात है कि यह आपके मूड के हिसाब से आप किस तरह का म्यूजिक सुनना चाहते हैं.

क्योंकि ये गूगल के द्वारा एप्प है तो ये गूगल असिस्टेंट के साथ बेहतरीन काम करता है और आप अपने वौइस् कमांड से अपना मनपसंद गाना सुन सकते हैं.
इसमें भी आपको प्रीमियम वर्शन खरीदने का आप्शन होता है.

Download Play Music

तो इस तरह आपने जाना वो 5 बेहतरीन म्यूजिक एप्प के बारे में. इसके अलावे आप चाहें तो Wynk Music,  Hungama इत्यादि का भी उपयोग कर सकते हैं ऑनलाइन गाना सुनने के लिए.

QUICK LIST OF ALL POPULAR APPS FOR DOWNLOADING MUSIC

  1. Gaana
  2. InsTube
  3. SoundCloud
  4. Google Play Music
  5. 4Shared
  6. Hungama Music
  7. Spotify Music
  8. Saavn
  9. Napster
  10. RockMyRun

हिंदी गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट लिनक्स…

  1. गाना – http://gaana.com/
  2. सावन – http://www.saavn.com/
  3. हंगामा – http://www.hungama.com/apps
  4. रागा – http://play.raaga.com/
  5. विंक म्यूजिक – http://www.airtel.in/wynkmusic/
  6. जिओ म्यूजिक – http://www.jio.com/en-in/apps/jio-music
  7. YouTube – https://www.youtube.com/

तो इनमे से आप अपने लिए एक बेहतरीन एप्प चुनें और उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आनंद उठायें म्यूजिक का अपने मोबाइल पर.

इसके अलावे यदि आपको किसी बेहतरीन एप्प के बारे में पता है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में बताएं मैं उसे भी यहाँ पर ऐड कर सकता हूँ.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

MUST READ THESE RELATED POSTS………

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

31 Comments

Leave a Comment