Table of Contents
USSD Codes of Jio for checking balance and data
Hello Friends, जैसा की आप सभी जानते हैं कि जिओ बहुत ही कम समय में सबसे लोकप्रिय मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बन चूका है जिसका मुख्या कारण है इसके सस्ते डाटा प्लान और फ्री अनलिमिटेड कालिंग एंड SMS.
मैं जिओ के बारे में कुछ और पोस्ट लिख चूका हूँ जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है तो आप इन पोस्ट को जरुर पढ़ें लिंक निचे है…
- जिओ फ़ोन २ की जानकारी हिंदी में
- जिओ के बारे में हिंदी जानकारी
- जिओ का नया ऑफर हिंदी में
- जिओ फ़ोन कैसे खरीदें उसकी जानकारी हिंदी में
तो अब यदि आपके पास एक जिओ सिम है और आप जानना चाहते हैं कि कैसे आप इसके बैलेंस, डाटा इत्यादि के बारे में जान सकते हैं तो इसी के बारे में आज हम चर्चा करेंगे विस्तार से. जिओ के बैलेंस और डाटा को चेक करने के बहुत तरीके हैं, जैसे कि
- USSD Codes
- माई जिओ एप्प
- SMS के द्वारा, इत्यादि
तो हम सभी के बारे में इस पोस्ट में आप सभी को बताएँगे तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़िए…
कैसे चेक करें Jio का Balance, Data Usage इत्यादि
जिओ में अलग अलग प्रकार के डाटा और बैलेंस होते हैं तो बारी-बारी से जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिसका द्वारा आप Jio का Balance, Data Usage इत्यादि चेक कर सकते हैं बहुत आसान तरीके से.
Jio का मेन बैलेंस कैसे चेक करें ?
Jio का मेन बैलेंस आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं जो की निचे बताया जा रहा है.
पहला ( USSD कोड से ): Jio का मेन बैलेंस चेक करने का पहला तरीका है कि आप इसके लिए एक अपने फ़ोन में डायल करें निचे का बताया हुआ नंबर और उसके बाद आप के Jio का मेन बैलेंस आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा.
*333#
दूसरा (SMS से): अपने मेसेज बॉक्स में MBAL लिखें और इसे भेज दें अपने जिओ सिम 55333 पर. इस प्रकार आपको मेसेज के द्वारा ही आपके जिओ का मैं बैलेंस भेज दिया जायेगा.
जिओ का Prepaid Balance and Validity कैसे चेक करें ?
अपने जिओ फ़ोन का Prepaid Balance and Validity चेक करने के लिए निचे का सिंपल तरीका अपना सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BAL और इसे भेज देना होगा 199 पर. इस प्रकार आपको मेसेज के द्वारा ही आपके जिओ फ़ोन की Prepaid Balance and Validity भेज दी जाएगी.
जिओ का Postpaid Bill Amount कैसे चेक करें ?
यदि आपके पास जिओ का पोस्टपेड सिम है और यदि आप इसका बिल चेक करना चाहते हैं तब आप निचे के बताये अनुसार ऐसा काफी आसानी से कर सकते हैं..
उसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BILLऔर इसे भेज देना होगा 199 पर. इस प्रकार आपके मेसेज के माध्यम से आपके पोस्टपेड जिओ सिम की Postpaid Bill Amount भेज दी जाएगी.
Jio का वर्तमान प्लान चेक करें ?
यदि आपको याद नहीं है कि आपने अपने जिओ सिम में कौन से प्लान का रिचार्ज करवाया था और अभी आपको किस जिओ प्लान के तहत सेवा प्रदान की जा रही है तो आप ऐसा बिलकुल आसानी से निचे के बताया गए तरीके अनुसार पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में टाइप करना होगा MY PLAN और इसे भेज देना होगा 199 पर. इस प्रकार आपके मेसेज के माध्यम से आपके जिओ सिम में कौन सा प्लान अभी चल रहा है उसकी जानकारी भेज दी जाएगी.
अपने जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें ?
यदि आप अपने जिओ सिम का नंबर भूल गए हैं और आपके सिम में अभी रिचार्ज भी नहीं है तो आप अपना जिओ का नंबर कैसे पता कर सकते हैं ? यदि आपके सिम में कोई प्लान होता तो आप किसी पर कॉल कर अपना नंबर पता कर सकते थे लेकिन यदि नहीं है तव भी आप अपना नंबर काफी आसानी से पता कर सकते हैं निचे बताये गए तरीके के अनुसार.
आप पाने फ़ोन में टाइप करें *1# और इस प्रकार आपके फ़ोन में शो हो जायेगा आपका खुद का नंबर.
नोट: आपको बता दें की ये कोड लगभग सभी ऑपरेटर में काम करता है तो आप किसी भी सिम का नंबर इस कोड के माध्यम से पता कर सकते हैं.
अब यदि की समस्या के करना ये कोड काम नहीं कर रहा है तो आप इसके दुसरे तरीके का उपयोग कर सकते हैं उसके लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करें…
- अपने फ़ोन में My Jio App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
- उसके बाद इसे ओपन करें और Sign in with SIM पर क्लिक करें.
- जब आप इसमें लॉग इन हो जायेंगे तो सबसे ऊपर आपका मोबाइल नंबर शो हो जायेगा.
तो इस तरह आप चेक कर सकते हैं अपने ही सिम का नंबर 🙂
जिओ सीम का डाटा कैसे चेक करें ?
यदि आप अपने जिओ सिम का डाटा चेक करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए तरीके से काफी आसानी से ऐसा कर सकते हैं.
इसके लिए आप अपने जिओ सिम से USSD Code *333*1*3*# डायल कर सकते हैं और इसके बाद आपका डाटा शो हो जायेगा. इसके साथ ही यदि आप 199 पर कॉल करेंगे तब भी आपको आपके डाटा बैलेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी.
लेकिन यदि आप डाटा बैलेंस माई जिओ एप्प के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो निचे के स्टेप्स को फॉलो करें.
- अपने फ़ोन में My Jio App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
- उसके बाद इसे ओपन करें और Sign in with SIM पर क्लिक करें.
- जब आप इसमें लॉग इन हो जायेंगे तो सबसे ऊपर आपका मोबाइल नंबर शो हो जायेगा और उसके निचे आपके डाटा के बारे में जानकारी होगी.
जिओ सिम का SMS बैलेंस चेक कैसे करें ?
वैसे तो जिओ में कालिंग अनलिमिटेड होती है तो इसे आपको चेक करने की आवश्यकता है नहीं. लेकिन आपको पता होना चाहिए की जिओ में SMS अनलिमिटेड नहीं होता है वल्कि इस पर प्रतिबन्ध लगा है.
और वो प्रतिवंध है कि आप प्रतिदिन मात्र 100 SMS ही भेज पाएंगे इससे ज्यादा नहीं.
ऐसे में यदि आप चेक करना चाहते हैं कि अभी आपके सिम में कितने मेसेज बैलेंस बाकी है तो ऐसे आप काफी आसानी से कर सकते हैं निचे बताये गए तरीके के अनुसार…
- अपने फ़ोन में My Jio App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
- उसके बाद इसे ओपन करें और Sign in with SIM पर क्लिक करें.
- जब आप इसमें लॉग इन हो जायेंगे तव आप इसके मेनू को खोलें और उसके बाद My Plans पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको आपके मेसेज बैलेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी.
जिओ सिम के कुछ और उपयोगी USSD Codes ?
जिओ सिम स्टार्ट करने के लिए | SMS ‘START’ to 1925 or Call 1925 |
मिस्ड कॉल अलर्ट शुरू करने के लिए | *333*3*2*1# |
मिस्ड कॉल अलर्ट बंद करने के लिए | *333*3*2*2# |
VAS बैलेंस चेक करने के लिए | *333*1*4*1# |
इन्टरनेट बैलेंस चेक करें | *333*1*3# |
तो इस तरह मैं आप सभी को इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी की किस प्रकार आप अपने जिओ सिम का बैलेंस और डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं काफी आसानी से. तो यदि आपको लगता है की इस पोस्ट से आपकी मदद हुई तो प्लीज इसे शेयर करें फेसबुक और whatsapp पर ताकि ये और लोगों तक पहुँच सके और उनकी भी मदद हो सके.
धन्यवाद!
- Hindi Songs के लिए 5 बेहतरीन Free Android Apps
- 5 बेहतरीन चाइनीज स्मार्टफोन | Top 5 Chinese Smartphone of 2018
- 5 बेहतरीन पॉवरबैंक | Top 5 Power Banks of 2018
- Jio का नया 99 रूपये का रिचार्ज प्लान, जानें पूरी जानकारी
- 30000 से कम के कुछ बेहतरीन लैपटॉप || 2018
- Jio Phone मानसून ऑफर की पूरी जानकारी ( in Hindi )
- Jio Phone 2 की जानकारी, कैसे खरीदें ?
Nyc post
It is an extremely nice blog that I will definitively come back to more times this season! Thanks a lot for the informative post. Live Active ICO 2018
bhut hi aahi or useful jankari share ki hai aapne sir
jio ke ussd code ki jankari sambandhit article achchha laga
web online programming tutorial
https://www.welookups.com
It is an extremely nice blog that I will definitively come back to more times this season! Thanks a lot for the informative post. Live Active ICO 2018
Great Post..!! Watch Bihar News in Hindi on swarajlive
Nice Article and good contets. Epic Games just released Fortnite along with the Samsung Galaxy Note 9 and you can install it on your phone also. Download And Install Fortnite Android APK On Any Android Smartphone Download Fortnite On Any Android
[…] Jio का Balance, Data Usage इत्यादि जानने का USSD Codes […]
Hi,
very nice article
Great information…!!
Very nice article.. It worked for me.. Thanks for sharing.