Table of Contents
साल 2016 में पहले रिलायंस इंडस्ट्री ने पहले jio सिम और उसके बाद jio फोन भी लांच किया गया। जिसके बाद तेजी से jio फोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है। jio फोन विशेषकर उन लोगों के लाभ के लिए बनाया गया था जो “फीचर फोन का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते थे”! दोस्तों यदि आपके पास भी एक jio फोन है तो हमें आशा है आप उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे! क्योंकि जियो फोन में भी हम काफी सस्ते दाम पर कॉलिंग के साथ साथ इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं!
अतः jio फोन यूजर्स के मनोरंजन के लिए जियो फोन में कहीं सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे की jio म्यूजिक तथा youtube में वीडियो देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंदीदा गाने सुन सकते हैं तथा उन songs को जियो फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं लेकिन सवाल आता है कि आखिर हम जियो फोन में song कैसे डाउनलोड कर सकते हैं! दोस्तों कहीं सारे पाठकों ने हमें कमेंट में पूछा था कि jio फोन में song देता videos कैसे डाउनलोड करें! इसलिए आज का यह लेख हमारे उन्हीं पाठकों के लिए है जो अपने जियो फोन में song तथा वीडियोस डाउनलोड कर ऑफलाइन म्यूजिक सुनना चाहते हैं! दोस्तों jio फोन में songs डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ नीचे बताई गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है! जिसके बाद आप मुफ्त में सरलतापूर्वक अपने जियो फोन में music तथा वीडियोस डाउनलोड कर पाएंगे!
jio फ़ोन में songs कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों सबसे पहले अपने जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन कीजिये। उसके बाद अब ब्राउज़र ओपन कीजिए।
ओपन करने पर सर्च bar में song डाउनलोड करने वाली किसी भी वेबसाइट को सर्च कीजिए।
उदाहरण के लिए यहां pagalworld जो कि एक पॉपुलर वेबसाइट है songs को डाउनलोड करने के लिए!
www.pagalworld.com टाइप करने के बाद result में वह वेबसाइट show हो जाएगी! जिस पर क्लिक करने के बाद यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
दोस्तों अब यहां इस साइट पर कई सारे नए पुराने हिट सोंग्स आपके सामने होंगे! आप जिस भी सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहते हैं उस सॉन्ग पर क्लिक कीजिए! इसके अलावा यदि आप किसी आप विशेष सॉन्ग के नाम को टाइप कर उस गाने को find कर डाउनलोड कर सकते हैं!
अतः आप जिस भी सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए। और क्लिक करने के बाद आपके सामने Real डाउनलोड लिंक का एक बटन आएगा उस पर क्लिक करते ही उस सॉन्ग की डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी और डाउनलोड होने के बाद आप उस सॉन्ग को प्ले कर सकते हैं।
दोस्तो इस तरह आप न सिर्फ इस वेबसाइट पर बल्कि अन्य song वेबसाइट पर song को डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Phone में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका!
जैसा कि आप जानते होंगे कि jio फ़ोन में आप youtube वेबसाइट एक्सेस कर सकते हैं।
अतः jio फ़ोन में ब्राउज़र के search bar में youtube.com वेबसाइट ओपन कीजिये।
अब youtube साइट होने पर आपको जिस song को download करना है उस song को youtube पर सर्च कर लीजिए।
अब सर्च करने पर result show हो जाएंगे!और अब आप उस वीडियो पर क्लिक कर video play कर लीजिए।
अब यहाँ ऊपर आपको search bar में video के लिंक को एडिट करना होगा।
उदाहरण के लिये video song का लिंक https://www.youtube.com/watch?v=NsucrHwx7Z0 यह है!
आपको इस लिंक के आगे ss type कर सर्च कर देना है।
और इस तरह अब आप savefrom net की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
और आपके सामने नीचे उस song को download का button दिखाई देगा! और अब आप mp4,HD जिस क्वालिटी में वह वीडियो save करना चाहते हैं, सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक कर लीजिए।
दोस्तों इस प्रकार वह वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी! और आप डाउनलोड होने के बाद उस वीडियो को गैलरी में save कर सकते हैं।
दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप ने जाना कि jio फोन में किस तरह हम song तथा वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं। आशा है आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपको reply देंगे! इसके साथ ही इस जानकारी को उन सभी jio फ़ोन यूजर्स तक जरूर पहुंचाएं ताकि वह भी आपकी सहायता से अपने जियो फोन में सॉन्ग तथा वीडियोस डाउनलोड कर सके।