Hindi Tricks WhatsApp

WhatsApp पर Bold, Italic और Strike Through में कैसे लिखें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How To Write In Bold, Italic And Strike-Through – WhatsApp Tricks In Hindi

Hi Friends, WhatsApp Tricks से संबंधित ढेर सारे पोस्ट मैं पहले ही पब्लिश कर चूका हूँ. और आज भी मैं एक शानदार WhatsApp Tricks आप सभी के लिए Hindi में लेकर आया हूँ.

  1. WhatsApp Status कैसे Download करें ( in Hindi )
  2. WhatsApp Chat Background फोटो कैसे बदलें ( In Hindi )

हम देखते हैं कि WhatsApp पर कई लोग जब हमें Message करते हैं तो उनका मेसेज Bold अथवा Italic अथवा Strike Through होता है. ऐसे में हम कभी कभी सोचते हैं कि हम इस प्रकार का मेसेज कैसे लिख सकते हैं.
तो दोस्तों, आज के WhatsApp Tricks In Hindi में मैं आप सभी को यही बताने बाला हूँ कि आप भी WhatsApp पर कोई मेसेज को Bold अथवा Italic अथवा Strike Through बना सकते हैं.

How To Write In Bold, Italic And Strike-Through – WhatsApp Tricks In Hindi

जानते हैं बारी बारी से Bold, Italic तथा Strike Through में Type करने का तरीका >

WhatsApp Tricks In Hindi: How To Type In Bold

Bold Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Bold में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] लगाना पड़ेगा.
अर्थात अगर आप WhatsApp पर I Like Hindi Tech Tricks ( Bold में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो /I Like Hindi Tech Tricks/ लिखना है या फिर *I Like Hindi Tech Tricks* लिखना है और इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप बोल्ड में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] अपने आप हट जायेगा.
अर्थात अब आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Bold में कोइ शव्द या वाक्य लिख सकते हैं इस WhatsApp Tricks In Hindi के द्वारा.

WhatsApp Tricks In Hindi: How To Type In Italic

Italic Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Italic में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे अंडरस्कोर [ _ ] लगाना पड़ेगा.
अर्थात अगर आप WhatsApp पर I Like Hindi Tech Tricks ( Italic में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो _I Like Hindi Tech Tricks_ लिखना है और इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप इटैलिक में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का अंडरस्कोर [ _ ] अपने आप हट जायेगा.
अर्थात अब आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Italic में कोइ शव्द या वाक्य लिख सकते हैं इस WhatsApp Tricks In Hindi के द्वारा.

WhatsApp Tricks In Hindi: How To Type In Strike-Through

Strike Through Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Strike Through में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे टिल्डे [ ~ ] लगाना पड़ेगा.
अर्थात अगर आप WhatsApp पर I Like Hindi Tech Tricks ( Strike Through में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो ~I Like Hindi Tech Tricks~ लिखना है और इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप स्ट्राइक थ्रू में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का टिल्डे [ ~ ] अपने आप हट जायेगा.
अर्थात अब आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Strike Through में कोइ शव्द या वाक्य लिख सकते हैं इस WhatsApp Tricks In Hindi के द्वारा.
Note : आप चाहें तो इसे एक साथ भी प्रयोग कर सकते हैं अर्थात एक ही पोस्ट में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक थ्रू भी.
ऐसा करने के लिए आप को बारी से पोस्ट में वो सब सिंबल का उपयोग करना पड़ेगा जैसे कि

*I Like Hindi Tech Tricks* _I Always Visit Hindi Tech Tricks_ ~Hindi Tech Tricks Always Provide Latest Tech Tricks In Hidni~

और इस प्रकार आप सभी प्रकार के लैटर को एक ही में उपयोग कर सकते हैं.
Note : इसके लिए आपको अपना WhatsApp अपडेट रखना होगा क्योंकि ये पुराने वर्शन के साथ काम नहीं करता है.
तो कैसी लगी ये शानदार WhatsApp Tricks In Hindi ?? इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. उन्हें इसका लिंक WhatsApp पर भी Send कर सकते हैं 🙂जरुर पढ़ें :-

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

3 Comments

Leave a Comment