Android Hindi Tricks

अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के कैसे पता लगाएँ ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi?

Hi Friends, Security तथा Privacy से संबंधित एक बहुत मजेदार तथा जरुरी Hindi Tricks लेकर एक बार फिर से मैं उपस्थित आप सभी के सेवा में.
मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ “How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi” जिसकी सहायता से आप अपने खोये हुए Android Phone का पता काफी आसानी से लगा पाएंगे वो भी बिना किसी App को अपने Android Phone में Install किये बिना.
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
आप इस Hindi Tricks “How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi” के माध्यम से न सिर्फ अपने Android Phone का पता लगा सकते हैं बल्क़ि उसे Lock तथा Erase भी कर सकते हैं.
अर्थात अपने Android Phone के सभी Important Data को एक क्लिक से Delete कर सकते हैं.
मुझे पूर्ण आशा है कि आप इस Hindi Tricks को जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे.
मैं भी आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे इस Hindi Tricks “How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi” पर आता हूँ और आपको बताता हूँ कि कैसे आप अपने खोये हुए Android Phone को बिना किसी App के पता लगा सकते हैं.

How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi

“Android Device Manager” सभी Andrid Phone में उपस्थित एक बेहतरीन सेवा जिसके बारे हम सभी को मालूम नहीं होता है और हम इसका सही सही उपयोग नहीं कर पाते हैं.

ये बिल्कुल एक Tracking App की तरह काम करता है.
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए में किसे दुसरे App को Download नहीं करना पड़ता है.
साथ ही हम अपने काम की व्यस्तताओं के कारण हम कोई Tracking App अपने Android Phone में Install नहीं करते हैं और अपना Android Phone चोरी हो जाने पर हम इसका पता नहीं लगा पाते हैं.
ऐसी स्थिति में Android Device Manager बिल्कुल Perfect काम करता है और इसका उपयोग करना काफी आसान है.

तो आइये जानते हैं Step By Step अपने खोये हुए Android Phone को बिना किसी App के पता लगाने का तरीका 🙂

How to Track Lost Android Phone Without Any App Step By Step in Hindi

  • Lost Android Step 1. सबसे पहले आप अपने Android Phone के Settings में जाएँ और वहां पर Security या Privacy आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें. अगर आपके Android Phone का Version 4.4 Kitkat तो आप Directly ” Settings > Privacy > Device Administraion” पर जा सकते हैं. शेष Version के लिए आप वहीं तरीका अपना सकते हैं. सहायता के लिए निचे का Figures देखें.
How+to+Track+Lost+Android+Phone+Without+App+in+Hindi
How+to+Track+Lost+Android+Phone+Without+App+in+Hindi
  • Lost Android Step 2. अब Device Administraion आप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाए जैसे Figure के जैसा आप्शन आएगा जिसमे से एक “Android Device Manager” होगा जो Activate नहीं होगा. इस पर क्लिक करके इसे Activate कर लें. अब आपका एंड्राइड फ़ोन सफलतापूर्वक Track होता रहेगा.
How+to+Track+Lost+Android+Phone+Without+App+in+Hindi
How+to+Track+Lost+Android+Phone+Without+App+in+Hindi
  • Lost Android Step 3. इसके बाद जब आप अपने Android Phone को Track करना चाहें अर्थात इसके Location को पता करना चाहें तो “Android Device Manager” के वेबसाइट पर अपने कंप्यूटर या किसी अन्य फ़ोन से लॉग इन करें. याद रखें कि आप उसी Email से लॉग इन कर रहे हैं जो आपके Lost Android Phone में लॉग इन था. >> Android Device Manager’s Website
  • Lost Android Step 4. अब ये आपके एंड्राइड फ़ोन से कनेक्ट करने के बाद आपको निचे के Figure जैसा आप्शन देगा. साथ Google Maps के द्वारा आपको सही सही Location भी बताएगा.
 

यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन्स ( Ring, Lock and Erase ) मिलता है. मैं इन सभी के बारे में बारी बारी से आपको बताता हूँ कि इससे आप क्या कर सकते हैं.

 

  • Ring : आप जैसे ही इस आप्शन पर क्लिक करेंगे “Android Device Manager” आपके मोबाइल को Full Volume के साथ बजाएगा चाहे आपका फ़ोन Silent Mode में ही क्यों न हो. लेकिन ये आप्शन उस समय काम नहीं करता है अगर आपका एंड्राइड फ़ोन स्विच ऑफ हो.
  • Lock : अगर आप इस आप्शन पर क्लिक करते हैं तो निचे के Figure के अनुसार एक पॉपअप्स विंडो खुलेगा. जहाँ से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को नए पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. साथ ही आप अपना एक मोबाइल नंबर वहां पर दिखा सकते हैं जिसके द्वारा संपर्क किया जा सकता है.
How+to+Track+Lost+Android+Phone+Without+App+in+Hindi
  • Erase : इस आप्शन पर क्लिक करके इसे कन्फर्म करने के बाद आपके एंड्राइड फ़ोन की सारी Memory Data के साथ Delete हो जाएगी. अर्थात आपका मोबाइल बिलकुल Format हो जायेगा और बिल्कुल वैसा ही हो जायेगा जैसा कि एक नया एंड्राइड फ़ोन रहता है. ऐसा करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि इसके बाद “Android Device Manager” की Settings भी Deactivate हो जायेगा और ये भी काम करना बंद कर देगा.
तो दोस्तों ये थी अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के वापस पाने का तरीका. आशा है आपको ये पसंद आई होगी 🙂 
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

जरुर पढ़ें :-

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

7 Comments

Leave a Comment