Table of Contents
PAYTM KYA HAI, PAYTM KI JANKARI HINDI ME, PAYTM KA UPYOG KAISE KAREN, PAYTM IN HINDI, HINDI ME PAYTM KI JANKARI, HOW TO USE PAYTM IN HINDI, PAYTM SE RECHARGE KAISE KAREN, PAYTM SE BILL KAISE BHAREN
What Is PayTM And How To Use It In Hindi
Hi Friends, जिस तरह भारत Cashless की ओर बढ़ रहा है उसमे PayTM एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ PayTM को ही हम Digital Money के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावे हम सभी Freecharge, Oxigen Wallet इत्यादि का भी प्रयोग कर सकते हैं.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
लेकिन इन सभी में जो सबसे अभी टॉप पर है वो है PayTM. सभी लोग अब ये जानना चाहते हैं कि PayTM क्या है. PayTM के बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं.
यहीं कारन है कि मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा PayTM के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.
- Mobile Screen को कैसे रिकॉर्ड करें ( In Hindi ) – Top 2 Recorder
- दुसरे Computer या Mobile में Log In Facebook को Log Out कैसे कर्रें ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें ? ( In Hindi )
तो आइये जानते हैं PayTM क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं ?
What Is PayTM Hindi
PayTM एक Digital Wallet है जिसमे आप अपने पैसे रख सकते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने पर्स में पैसे रखते हैं और उसे जरुरत पड़ने पर खर्च करते हैं.
नोट बंदी के बाद PayTM Wallet के उपयोगकर्ता में काफी वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारन है इसका सभी जगह पर स्वीकार किया जाना 🙂
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
आप PayTM का उपयोग इसके वेबसाइट या फिर इसके मोबाइल एप्प से कर सकते हैं.
PayTM ने नोट बंदी के बाद एक और जो बेहतरीन सुविधा दी है वो अब आप PayTM का उपयोग Offline ( बिना इन्टरनेट ) भी कर सकते हैं जिसके बारे में विस्तृत पोस्ट आप निचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
PayTM आपके नंबर पर काम करता हैं यानी कि अगर आपके पास PayTM अकाउंट है तो फिर आपके उस नंबर पर कोई भी पैसे भेज सकता है. ठीक इसी तरह आप भी किसी के PayTM नंबर पर पैसे भेज सकते हैं.
पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स भुगतान प्रणाली और डिजिटल वॉलेट कंपनी है, जो नोएडा के एसईजेड से है।
पेटीएम 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान, यात्रा, फिल्में और ईवेंट्स बुकिंग जैसे किराने की दुकानों, फलों और सब्जी की दुकानों, रेस्तरां, पार्किंग, टोल, जैसे ऑनलाइन उपयोग के मामलों की सेवा करता है।
Paytm की स्थापना अगस्त 2010 में भारत की राजधानी नई दिल्ली से सटे एक क्षेत्र NOIDA में इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने $ 2 मिलियन के शुरुआती निवेश के साथ की थी। यह एक प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू हुआ, और बाद में 2013 में डेटा कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल और लैंडलाइन बिल भुगतान जोड़ा गया।
धीरे धीरे इसका विस्तार हुआ और आज ये एक विख्यात कंपनी है जो लगभग हर एक सेवा प्रदान करती है.
अब PAYTM मॉल के द्वारा आप ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं अच्छे डिस्काउंट पर.
Paytm Payments Bank क्या है
अगस्त 2015 में, पेटीएम को भुगतान बैंक शुरू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त हुआ। पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक अलग इकाई है जिसमें संस्थापक विजय शेखर शर्मा की 51% हिस्सेदारी होगी, वन 97 कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी 39% है और 10% One97 और शर्मा की सहायक कंपनी के पास होगी। नवंबर 2017 में बैंक का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन भारतीय वित्त मंत्री, अरुण जेटली द्वारा किया गया था।
Paytm Mall क्या है
फरवरी 2017 में, पेटीएम ने अपना पेटीएम मॉल ऐप लॉन्च किया, जो उपभोक्ताओं को 1.4 लाख पंजीकृत विक्रेताओं से खरीदारी करने की अनुमति देता है। पेटीएम मॉल बी 2 सी मॉडल है जो चीन के सबसे बड़े बी 2 सी रिटेल प्लेटफॉर्म टीएमएल के मॉडल से प्रेरित है। पेटीएम मॉल ने पूरे भारत में 17 पूर्ति केंद्र स्थापित किए हैं और 40+ कुरिअर के साथ भागीदारी की है। Paytm Mall ने मार्च, 2018 में अलीबाबा ग्रुप और SAIF पार्टनर्स से $ 200 मिलियन जुटाए।
इसके अलावे आप PayTM पर ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं.
तो इस प्रकार हमने आपको बताया की PayTM क्या है !
अब जानते हैं की PayTM का उपयोग कैसे करें ?
How to Use PayTM in Hindi
आपको इसका उपयोग करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा या फिर आप इसके मोबाइल एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी Sign Up कर सकते हैं.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
आप इसके वेबसाइट पर ठीक उसी तरह से Sign Up कर सकते हैं जिस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट या फिर जीमेल अकाउंट बनाते हैं.
इसके वेबसाइट पर जाने के लिए निचे क्लिक करें और फिर Sign Up कर लें.
PayTM के मोबाइल App में Sign Up करने की जानकारी मैं निचे दे रहा हूँ.
STEP 1. सबसे पहले निचे क्लिक करके PayTM Mobile App को Download कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसके ओपन करें, यहाँ पर आपको भाषा चुनने को बोला जायेगा. आप जिस भाषा को जानते हों उसे चुन लें.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
STEP 3. इसके बाद आप PayTM के Main स्क्रीन पर होंगे. अब आप यहाँ पर ‘Pay’ या ‘Add Money’ पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको Login अथवा Sign Up करने के लिए बोला जायेगा.
STEP 4. अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Sign Up पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, ईमेल तथा पासवर्ड डाल कर Sign Up कर लें.
STEP 5. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP Code आएगा जिसे आपको वहां पर इंटर करना है.
इसके बाद आप इसमें लॉग इन हो जाएँ और अब आप PayTM में कुछ भी कर सकते हैं.
PayTM में पैसे कैसे Add करें.
PayTM का उपयोग करने के लिए जो एक जरुरी चीज है वो है इसमें पैसे का होना. अब सवाल ये रह जाता है की इसमें पैसे कैसे ऐड करें.
आप PayTM में पैसे Internet Banking, Debit Card या Credit Card से ऐड कर सकते हैं.
यानी की अगर आप ATM Card का प्रयोग करते हैं तो आप इसमें अपने पैसे Add कर सकते हैं.
इसके लिए आप PayTM App में Add Money पर क्लिक करके वहां पर पूछी गयी सारी चीजें भरें. जैसे की अमाउंट, ATM Card Number, Expiry Date, CVV या फिर इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल्स.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
इसके बाद इसमें मनी ऐड कर लें. आपको यहाँ पर आपके मोबाइल में आपके बैंक से OTP आएगा जिसे आपको वहां पर Enter करके कन्फर्म करना है.
इस प्रकार आप PayTM में पैसे ऐड कर सकते हैं.
अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग या ATM कार्ड नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त को इसमें पैसे भेजने के लिए कह सकते हैं और इस प्रकार आपके PayTM Wallet में पैसे आ जायेंगे.
PayTM में पैसे ऐड करने के बाद आप इसका उपयोग कई तरीके से कर सकते हैं.
जैसे कि, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रीक बिल या फिर इसे किसी को भेज भी सकते हैं. इसकी लिस्ट आप निचे देख सकते हैं ~
- मोबाइल रिचार्ज और Bill पेमेंट !
- Utility बिल पेमेंट !
- DTH रिचार्ज और बिलपेमेंट !
- Education Fee पेमेंट !
- Financial Services
- मेट्रो कार्ड रिचार्ज !
- बस टिकेट बुकिंग !
- Water Park बुकिंग !
- होटल बुकिंग !
- Data Card रिचार्ज And Bill पेमेंट !
- लैंडलाइन Bill पेमेंट !
- Electricity बिल पेमेंट !
- Gas Bill पेमेंट !
- इत्यादि ……..
PAYTM SE RECHARGE KAISE KAREN ?
यदि आप PAYTM से रिचार्ज करना चाहते हैं तो काफी आसानी से कर सकते हैं इसके द्वारा. बस आपको PAYTM इनस्टॉल करना है और उसके बाद लॉग इन करके इसके लिए रिचार्ज कर सकते हैं. आप निचे के स्टेप को फॉलो करके PAYTM से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं या फिर किसी और के मोबाइल को भी रिचार्ज कर सकते हैं…
- PAYTM के होम पेज पर आपको ऊपर में MOBILE का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आप निचे के बॉक्स में वो नंबर लिखें जिसको आपको रिचार्ज करना है.
- उसके बाद ऑपरेटर सेलेक्ट करें और उस सिम का स्टेट सेलेक्ट करें.
- इसके बाद निचे के बॉक्स में वो अमाउंट इंटर करें जितना आपको रिचार्ज करना है.
- उसके बाद रिचार्ज पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपने PAYTM वॉलेट से या डेबिट कार्ड से या डायरेक्ट UPI से इसके लिए पेमेंट कर दें.
और इस प्रकार आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा PAYTM के द्वारा.
PayTM से पैसे कैसे भेजते हैं
अब यदि आप अपने PayTM Wallet से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके Main Screen पर से ‘Pay’ बाले आप्शन पर क्लिक करें. और इसके बाद भेजने बाले का मोबाइल नंबर तथा राशि इंटर करें. इसके बाद Send पर क्लिक कर दें.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
Is Paytm Wallet safe?
डिजिटल की बात आते ही सुरक्षा हर किसी के दिमाग में सबसे ऊपर होती है, लेकिन पेटीएम – जो कि RBI द्वारा अनुमोदित वॉलेट है – यह कहता है कि आप वॉलेट में जो पैसा रखते हैं वह “एक प्रतिष्ठित बैंक के साथ एस्क्रो खाते के तहत संरक्षित है।” आपको बता दें की paytm बिलकुल सेफ है आपके लिए यूज़ करने के लिए क्योंकि ये Verisign-certified 128-bit encryption technology का उपयोग करता है जो आपके डिजिटल लें दें को बिलकुल सुरक्षित बनाता है.
यह PCI DSS 2.0 certified है जिसका मतलब ये आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड को unencrypted form में स्टोर नहीं करता है.
What are some alternatives to Paytm?
पेटीएम डिजिटल भुगतान स्थान में प्रमुख खिलाड़ी है, अन्य एप्प भी पीछे नहीं हैं। Snapdeal के स्वामित्व वाले FreeCharge , MobiKwik , Ola Money और PayUMoney इस सेगमेंट में अन्य नाम हैं जो लोकप्रिय हैं, प्रत्येक की अपनी अलग विशेषता है।
तो दोस्तों, ये थी PayTM Wallet तथा वेबसाइट की पूरी जानकरी हिंदी में, जिसमे हमने आपको बताया कि PayTM क्या है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
- English Keyboard से Hindi में कैसे Type करें ?
- सभी महत्वपूर्ण Toll Free Numbers की List !
- Amazon Prime क्या है, पूरी जानकारी ( In Hindi )
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Yeh paytm app agr glti se uninstall ho jaaye to sb pesa cut jayega kya ?
Nahi bhai , paytm account ya app uninstall hone par bhi paise safe rehte hain .
No
Dear AAP ek bar login karlo
Fir apps install karke punah usi id se login kare.
Nahe nahi phir sa download kar login kar sakta ho pasa nahe cataga
what about Scan Code, you did not tell anything about scan code
This is dangerous, on of my friend scan my code & steal my all money.
Benck account nhi ne per bhi paytm kam me le sajte he na
sir aap agar QR code ka sahi se istemal nahi karenge to aisa ho sakta hai,
nahi
sir paytm me transaction limit hai kya.
aur paytm upgrade kaise kare…
what is kyc in paytm
tatkal Paytm me paise Mgakar Bank me tatkal transfer kar sakte hai
ji aap tatkal paytm me paise tranfer kar un paiso ko bank me transfer kar sakte hain
what is kyc in paytm
kyc ka matlb hai know your customer. paytm ke dher saare features ka istemal karne ke liye kyc jaroori ho chuki hai. kyc karne ke baad paytm ko aapke baare me jankari hoti hai aur aap ek trusted paytm user ban jate hain.
User Id me kya ayega
Merebno se koi aur paytm use kar sakta hai ya nahi , aur kya esse bank se paisa koi bhi nikal sakta hai
ji han koi bhi paytm user apne bank se seedhe apne paytm account me paise add kar sakta hai
Mere no.se koi aur paytm use kar sakta hai ya nahi
ek samay me keval ek paytm user ek number ka use kar sakta hai
Sir mere bank account se paytm me paise kaise aayenge mere pass atm card internet banking bhi nahi hai pls help
kya main account ka balance paytm mai add kar sakte hai
Can we send the money in our bank account from Paytm?
yes you can!
Haa
Haa
Hum account se Paytm me to money transfer kar sakte hai. Par kiya Paytm se apne bank account me money transfer kar sakte hai. agar ha to kaise kar payenge?
nice information
If any problem then where complain what is toll free no of paytm
hii super article bro
Kya hum bank ke sath link kiye bina paytm use kar sakte hai
[…] PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? ( in Hindi ) – New! […]
[…] PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? ( in Hindi ) […]
mne paytm insulted ker liya h or login bhi ker dya tha per mai password bhul gai hu to kya karu ab
पेटीएम नंबर मांग मांगे जाने पर कौन सा नंबर दिया जाता है
bahut acha use hai paytm ka
Sir muja apne Paytm ka kyc karna hai kaise karo plz help
bahut hi acchi information di hai
Benck account nhi ne per bhi paytm kam me le sajte he na
Sir paytm number Hota kya hai
Sir maine sinup kar liya hai but jio phone me paytm install nahi ho raha kya kare . Replay pls sir !
paytm aur paytm wallet dono alag hai kya. ya phir dono ek hi hai
[…] PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? ( in Hindi ) […]
[…] PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? ( in Hindi ) […]
Hello
Paytm ke bare bahut aachi jankari di hai
Thank you so much
thank you sir, aapki posts padna accha lagta hai
Mast post sir je
nice post bhai bahut help mila is post se
Nice article
Good post