Android Hindi Tricks Mobile SIM

सभी SIM (सिम) के Number जानने के लिए USSD Codes !

Written by Writer Team

Table of Contents

USSD Codes to Know the Number of All SIM in Hindi

Hi Friends, हमें कभी कभी ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है जब हमें अपने Mobile का SIM बदलना पड़ता है.ऐसे में एक चीज जो सबसे ज्यादा Tension देने वाली चीज होती है वो कि हर SIM का नंबर याद रखना. 
अपने जीवन में व्यस्त रहने के कारण हम अपना मोबाइल नंबर याद नहीं रख पाते हैं. 
या फिर आप के लिए अपने Mobile Number न याद रखने का कारण कोई भी हो, इसका हल एक ही हैं जो हर एक Service Provider देती है, वो है USSD Codes जिसके माध्यम से हम किसी भी SIM का Mobile Number जान सकते हैं.अगर आप भी इसी समस्या से झुझ रहे हैं कि अपना Mobile Number बार बार भूल जाते हैं तो ये पोस्ट “USSD Codes to Know the Number of All SIM in Hindi“ बिलकुल आपके लिए है.

सभी SIM (सिम) के Number जानने के लिए USSD Codes !

Airtel (एयरटेल) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *282#
  • *140*1600#

Telenor (टेलिनोर) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *555#
  • *444#

Vodafone (वोडाफोन) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *555#
  • *111*2#

Idea (आईडिया) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *789#
  • *100#

Reliance (रिलायंस) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *111#
  • *1#

Aircel (एयरसेल) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *131#
  • *888#
  • *234*4#

Tata DoCoMo (टाटा डोकोमो) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *580#
  • *124#

BSNL (बीएसएनएल) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *99#
  • *222#
  • *1#

MTNL (एमटीएनएल) SIM Card के लिए USSD Codes !

  • *8888#


तो दोस्तों, कैसी लगी हमारी ये पोस्ट जिसके द्वारा आप अपने भूले हुए Mobile Number को USSD Codes के द्वारा काफी आसानी से जान सकते हैं.

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

  1.  Reliance Jio 4G की पूरी जानकारी ( In Hindi )
  2. Google Tez App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?
  3. Jio के ‘धन धना धन ऑफर’ की पूरी जानकारी ( In Hindi )

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

12 Comments

Leave a Comment